नाले की जमीन पर किया जा रहा कब्जा तीस फिट से सिमिटकर पांच फिट बचा नाला
राघव भास्कर 8/01/2024 01:12:00 pm
छतरपुर। शहर में भू माफियाओं को सरकारी जमीन कहीं भी नजर आई वह अतिक्रमण करने में नहीं चूकते हैं। शहर मेें कई जगह वेश कीमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो चुका है। लेकिन इन कब्जाधारियों पर कोई कार्यवाही न होने से उनके मनोबल बढ़े हुए हैं। अतिक्रमण का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। सरानी दरवाजा वाहर दलथोवन के पास माफियाओं ने नाले की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। कभी यह सरकारी नाला तीस फिट का हुआ करता था। लेकिन आज की स्थिति में नाला मात्र पांच फिट का बचा हुआ है। आधे से ज्यादा नाले को मुरम से पूर दिया गया है। नाले मेंं अतिक्रमण होने से आगे चलकर जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। यहां के जागरूक लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दलथोवन नाले का अतिक्रमण हटाया जाए।