विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

बेबजह थाने ले जाकर बंद करने का कोतवाली पर लगा आरोप वीडियो वायरल, पीड़ितों ने एसपी को दिया आवेदन

 


@परशुराम अहिरवार 

टीकमगढ़। शहर के वार्ड 21 निवासी भगवान दास रैकवार ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा उनकी बहु उर्मिला तथा नाती इदू को वेवजह कोतवाली ले जाकर बदसलूकी की गई।


मामले की जानकारी देते हुए भगवान दास ने बताया कि 31 जुलाई को कोतवाली पुलिस द्वारा वगैर सक्षम अधिकारी के आदेश के मेरे घर जाकर मेरी बहू तथा नाती को कोतवाली ले जाया गया।

बहू ने जब सिर्फ इतना पूंछा की किसके आदेश पर किस बात पर गाली-गलौच कर रहे हो तब पुलिस ने हमारे घर आकर हमें धमकाया गया है जबकि घर का विवाद न्यायालय में चल रहा है मेरे नाती के सिर में पुलिस द्वारा डन्डा मारने से गम्भीर चोटें आई है। पीड़ित भगवान दास ने पुलिस अधीक्षक से न्याद की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।






Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |