(अशोक सिंह भदौरिया)
लवकुशनगर।लवकुश नगर अनुभाग की ग्राम पंचायत बैरगिया पुखरी के सचिव महेश्वरीदीन राजपूत ने राशन कार्ड दर्ज करने के नाम पर हितग्राही लखन पाल निवासी बैरगिया पुखरी से ₹2000 की रिश्वत की मांग की थी जिसके तहत रिश्वत लेते हुए माहेश्वरी दिन राजपूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस संबंध में ग्राम पंचायत बैरगिया पुखरी के सरपंच महेंद्र पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा की वीडियो मैंने भी देखा है जनपद पंचायत सी ओ वीडियो की जांच करें अगर वीडियो सही है तो सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।