जानकारी के अनुसार मंगलवार को ई रिक्शा चालकों ने एसडीएम को शिकायती आवेदन देकर बताया कि पिछले 6 माह से बस स्टेण्ड एवं बाजार बैठकी का ठेका न होने के कारण नगर पालिका नौगांव द्वारा दो कर्मचारियों की ड्यूटी वसूली के लिए लगाई गई है। इन कर्मचारियों ने वसूली का ठेका प्राइवेट लोगों को दे दिया है जिससे वह नपा की दरों से अधिक अवैध वसूली कर रहे हैं इनकी रशीद में ई रिक्शा से वसूली का कोई भी कॉलम नहीं है फिर भी ये लोग जबर्दस्ती 40 रूपए प्रति रिक्शा से वसूली कर रहे हैं। अगर किसी रिक्शा के ऊपर सामान रखा तो उसका अलग से ये लोग चार्ज लेते हैं। ई-रिक्शा चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि बीते रोज ई रिक्शा चालकों ने नगर पालिका सीएमओ को भी ज्ञापन सौंपकर उक्त कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की थी। ज्ञापन देने वालों में लखन, धर्मेंद्र, चंद्रभान, संदीप, गयादीन, भोला, पुष्पेंद्र, पवन, वीरन, रवि यादव, सुमित साहू, आशीष प्रजापति, राजेश, शाहरुख खान, गोविंद, मनीष, अंकित, रॉक्सी, अजय अनुरागी, राजेश, हिमांशु, लक्ष्मण दास वर्मा सहित लगभग आधा सैकड़ा ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।
नपा की अवैध वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
7/17/2024 08:53:00 pm
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ई रिक्शा चालकों ने एसडीएम को शिकायती आवेदन देकर बताया कि पिछले 6 माह से बस स्टेण्ड एवं बाजार बैठकी का ठेका न होने के कारण नगर पालिका नौगांव द्वारा दो कर्मचारियों की ड्यूटी वसूली के लिए लगाई गई है। इन कर्मचारियों ने वसूली का ठेका प्राइवेट लोगों को दे दिया है जिससे वह नपा की दरों से अधिक अवैध वसूली कर रहे हैं इनकी रशीद में ई रिक्शा से वसूली का कोई भी कॉलम नहीं है फिर भी ये लोग जबर्दस्ती 40 रूपए प्रति रिक्शा से वसूली कर रहे हैं। अगर किसी रिक्शा के ऊपर सामान रखा तो उसका अलग से ये लोग चार्ज लेते हैं। ई-रिक्शा चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि बीते रोज ई रिक्शा चालकों ने नगर पालिका सीएमओ को भी ज्ञापन सौंपकर उक्त कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की थी। ज्ञापन देने वालों में लखन, धर्मेंद्र, चंद्रभान, संदीप, गयादीन, भोला, पुष्पेंद्र, पवन, वीरन, रवि यादव, सुमित साहू, आशीष प्रजापति, राजेश, शाहरुख खान, गोविंद, मनीष, अंकित, रॉक्सी, अजय अनुरागी, राजेश, हिमांशु, लक्ष्मण दास वर्मा सहित लगभग आधा सैकड़ा ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।