@परशुराम अहिरवार
टीकमगढ़। टीकमगढ़ के अस्तौन एंपोरियम तीन मंजिला इमारत में शॉर्टकट की वजह से भयानक आग गई। जिसमें पति पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई।बिल्डिंग की पहली मंजिल पर कपड़े की बड़ी दुकान थी और बगल यूनियन बैंक भी जहा बैंक और दुकान भी जल गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैंक में कितना नुकसान हुआ है लेकिन बैंक में रखा सामान भी पूरी तरह जल गया। कपड़े की दुकान में आग लगने के बाद आग पूरी तरह फैल गई। नीचे कपड़े की दुकान थी और दूसरी मंजिल पर गोदाम बना हुआ था।
जिसके कारण यह आग फैलती चली गई। आज इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में 10 घंटे लग गए। बताया जा रहा है कि अस्तोंन एंपोरियम के मालिक मनोज जैन है और इनके चाचा देवेंद्र जैन और चाची सुलोचना जैन जो दूसरी मंजिल के बाहरी हिस्से में रहते थे आग लगने के बाद दम घुटने से दोनो की मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर और बीना रिफाइनरी से दमकल की गाडियों को बुलवाया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया।
गंभीर बात यह ही की बीच बाजार जहा दुकान गोदाम और बैक ही लेकिन आग बुझाने के कोई इतजाम क्यों नही है। वही जहा दुकान और निवास हैं वही पर बड़े बड़े गोदाम भी बनाए हुए हैं। यही कारण था की आग इतनी भयानक लगी हुई हैं।