धसान नदी का जल स्तर बढ़ने से पुल पर चढ़ा पानी,12 घंटे तक मार्ग हुआ अवरुद्ध
राघव भास्कर July 25, 2024
@रामसिंह यादव
बल्देवगढ़।बल्देवगढ़ पिछले 2 दिनों से जिले में हो रही अधिक बारिश के कारण धशान नदी का जल स्तर बढ़ा जिस कारण से नदी पर बने बानसूजारा बांध में अधिक जल भराव होने के कारण बांध के गेट खोल दिए गए जिससे टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग खरीला गांव के पास धसान नदी पर बने पुल पर बुधवार रात करीब 12:00 बजे पानी चढ़ गया पुल पर पानी चढ़ने से सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए देवरदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से आबागमन को बंद कर दिया गया जिस कारण से छतरपुर एवं टीकमगढ़ आने जाने वाले यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं गुरुवार दोपहर 12:00 बजे तक मार्ग बंद रहा इसके बाद पुल से पानी नीचे होने एवं सामान्य स्थिति होने पर मार्ग को खोला गया इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।