सात दिवस में नहीं हुई मांगे पूर्ण तो डाल देंगे विश्वविद्यालय में ताला: नीतेश तिवारी
छतरपुर। शिवसेना की छात्र इकाई भारतीय विद्यार्थी सेना द्वारा महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटी एवं तानाशाही रवैया को लेकर घेराव किया गया। इस आन्दोलन में मुख्य रूप में युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष नीतेश तिवारी उपस्थित रहे।
विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है जिसको लेकर विश्वविद्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में बताया है कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जो परीक्षा परिणाम जारी किया गया हैं उसमें लगभग 20 प्रतिशत छात्रों को उत्तीर्ण किया गया जबकि लगभग 80 प्रतिशत छात्रों को या तो फ़ैल कर दिया जाता हैं या एटीकेटी दे दी जाती हैं जो छात्र फ़ैल होने या एटीकेटी आने क़े बाद छात्र आरटीआई लगाकर कॉपी दी जाती हैं। विश्वविद्यालय द्वारा की गई गलतियां जैसे त्रुटि पूर्ण तरीके से कॉपी चैक करना, वस्तुनिष्ठ प्रश्नों क़े उत्तर सही होने पर भी अंक नहीं देना, कई प्रश्न सही होने पर भी कम नंबर देना इस प्रकार से कई त्रुटियां पाई जाती हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में उपस्थित छात्रों को भी अनुपस्थित कर फ़ैल कर दिया जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा जिन छात्र-छात्राओं को फ़ैल या सप्लीमेंट्री कर दिया गया है उनकी कॉपी को द्वारा सही तरीके से जाँच करवाई जाये ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके एवं जिन छात्रों को गलत कॉपी चैक करके फ़ैल कर दिया गया एवं सप्लीमेंट्री दी गई उनको तत्काल पास किया जाये। अगर 07 दिवस में निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी सेना उग्र आन्दोलन के लिए विवश होगी। ज्ञापन सौपनें वालों में युवा सेना उपाध्यक्ष अंकुर नामदेव, प्रभारी विशेष दुबे, संगठन प्रमुख ऋषभ अवस्थी विद्यार्थी सेना प्रभारी प्रिंस दुबे, संगठन प्रमुख योगेन्द्र पाल, भुमानीदीन अहिरवार, प्रयास सिंह परिहार, अर्पित भार्गव, विजय राजपूत, आशुतोष सुहाने, सत्यम पाठक, संजय तिवारी सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।