शांति व्यवस्था भंग कर रहे उपद्रवी कड़ा गैंग के सरगना ऋषभ सहित 13 आरोपी को किया गिरफ्तार
छतरपुर। गुरूवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि पनवाड़ी जिला महोबा उत्तर प्रदेश का दुर्दान्त अपराधी ऋषभ पिता राम सिंह राजपूत उम्र 22 साल अपनी गैंग के साथ बस स्टैण्ड हरपालपुर पर उपद्रव मचा रहा है, किसी गंभीर अपराध घटित करने की फिराक में है।पलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश साहू एवं पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा कि 13 व्यक्ति अनावश्यक लड़ -झगड़कर उत्पात मचाते दिखे। उक्त व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, नाम पता पूछा जिन्होने अपने नाम ऋषभ पिता राम सिंह राजपूत उम्र 22 साल महोबा रोड़ पनवाड़ी जिला महोबा (गैंग लीडर ), नरेश अहिरवार उम्र 20 साल निवासी नौगांव फदना रोड़ पनवाड़ी जिला महोबा, आकाश श्रीवास उम्र 22 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा, अजेन्द्र उम्र 19 साल निवासी भरवारा थाना पनवाड़ी जिला महोबा, मृगेन्द्र राजपूत उम्र 20 साल निवासी खड़ाकर थाना मझगवा जिला हमीरपुर, रमाकान्त अहिरवार उम्र 18 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा, आदित्य उम्र 19 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा, नरेश अहिरवार उम्र 20 साल निवासी नौगांव फदना रोड़ पनवाड़ी जिला महोबा, अनुज अनुरागी उम्र 18 साल निवासी जखा थाना पनवाड़ी जिला महोबा, अजय अहिरवार उम्र 18 साल निवासी ऊजनड़ी थाना चरखारी जिला महोबा, रिंकू उर्फ दीपक कुमार राजपूत उम्र 22 साल निवासी दमदमा थाना खरेला जिला महोबा उप्र, प्रिन्स खरे उम्र 23 साल निवासी राजपूत कालोनी हरपालपुर, हर्ष पटैरिया उम्र 19 साल निवासी इमलिया थाना हरपालपुर के होना बताये। मौके पर उन व्यक्तियों से पांच मोटरसाइकिल को जप्त किया जाकर अनावेदकों को निवारक कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया। अनावेदको के विरूद्ध इस्तगासा क्र.23/2024 धारा 170(1),126,135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कायम किया जाकर अनावेदकगण को न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी राकेश साहू थाना प्रभारी हरपालपुर, सउनि हरिनारायण अनुरागी, प्रआर सुरेन्द्र यादव, आर बृजपाल, भान सिंह, रन्धौर, श्याम सुन्दर, अनिल, लकचंद यादव, रामजीवन राजपूत, पुष्पेन्द्र अहिरवार, मनोज जाटव, चालक पुष्पेन्द्र राजावत, कन्हैया कोरकू, संदीप अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।