छतरपुर। लवकुशनगर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंजारी की महिला सरपंच पर अपने पति के साथ मिलकर फर्जी बीपीएल कार्ड बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया गया है कि महिला सरपंच और उसके पति ने न केवल ग्रामीणों के फर्जी बीपीएल कार्ड बनाए बल्कि इस कार्य के एवज में उनसे पैसे भी वसूले हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंजारी की महिला सरपंच केसरबाई के पति रामप्रकाश राजपूत द्वारा फर्जी सील और हस्ताक्षर के माध्यम से यह कार्ड बनाए गए हैं और इसके एवज में ग्रामीणों से उन्होंने 4 से 5 हजार रुपए वसूले गए हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ग्रामीण ने ऑनलाइन पंजीयन हेतु इस कार्ड का प्रयोग किया। ऑनलाइन पंजीयन के दौरान पता चला कि उक्त कार्ड फर्जी और ग्रामीणों के साथ ठगी की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की सरपंच भले ही केसरबाई हों लेकिन उनके स्थान पूरा कामकाज उनके पति रामप्रकाश राजपूत द्वारा किया जाता है और इस फर्जीवाड़े को रामप्रकाश राजपूत ने ही अंजाम दिया है। फिलहाल ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने लवकुशनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश केसरवानी को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच कराने और सरपंच तथा उसके पति पर सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है।