गुलगंज। बिजावर जनपद अंतर्गत ठेकेदारों ने विगत एक सालों में करोड़ों रुपए की लागत से गांवों में बनीं सीमेंट कांक्रीट रोड को खोदकर नल जल योजना की पाइप लाइन खोद कर डाली है। गुलगंज क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में पंचायत द्वारा निर्मित सडक़ों पर अब कीचड़ हो गया है। ठेकेदारों ने नियमानुसार खोदी गई सडक़ को सीमेंट कंक्रीट से रिपेयर नही किया है। इन सडक़ों पर दोपहिया,चार पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। जगह जगह मिट्टी के ढेरों ने करोड़ों रुपए से बनी सडक़ों को बर्बाद कर दिया है। इस बारे में एसडीएम और जनपद सीईओ की चुप्पी संदिग्ध बनी हुई है। ठेकेदारों ने पक्की सडक़ों को ड्रिल मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। सडक़ों की रिपेयरिंग नही होने के बावजूद पेमेंट किया जा रहा है। टेंडर शर्तों के मुताबिक ठेकेदार को पाइप लाइन डालने के साथ ही सीमेंट कांक्रीट से सडक़ की मरम्मत अनिवार्य है।लेकिन लाखों रुपए हजम करने के चक्कर में खोदी गई सडक़ों पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिसको लेकर रहवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उपयंत्री ने कहा की पूरे क्षेत्र की सडक़ों की हालत बहुत खराब हो गई है। लोग शिकायतें कर रहे हैं। कीचड़ मिट्टी से सडक़ों से निकलना मुश्किल हो गया है। मैं सीईओ से बात करता हूं। ठेकेदार तो हमारा फोन भी नही उठाता।
इनका कहना है
मेरे पास इसकी जानकारी है। आप हमें जानकारी भेज दीजिए मैं ठेकेदार से चर्चा कर इसका निराकरण कराती हूं।
अर्चना नागर,सीईओ, जनपद बिजावर