छतरपुर। जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम महेबा के हाई स्कूल में पदस्थ एक लिपिक शराब के नशे में धुत्त होकर विद्यालय पहुंचा, जिसका बच्चों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिस पर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लिपिक को पद से पृथक करने की कार्रवाई की है।मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने लिपिक को हटाया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीडियो में जो लिपिक नजर आ रहा है उसका नाम मुकेश अहिरवार है और वह शराब के नशे में धुत्त होकर विद्यालय पहुंचा था, जहां बच्चों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में लिपिक अपनी शर्ट के सभी बटन खोले हुए नजर आ रहा है, जबकि एक व्यक्ति उसे संभालने का प्रयास कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एमके कौटार्य ने मामले की जांच कराने और संबंधित लिपिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। जिस पर विभाग ने जिला कलेक्टर को भी इस मामले से अवगत कराया था। जहां जिला कलेक्टर ने लिपिक को पद से पृथक करने की कार्रवाई कर दी है।