Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

व्यापारी को बचाने में लगे नागरिक आपूर्ती अधिकारी

छतरपुर। एक सप्ताह पूर्व गल्लामंडी के सामने सटई रोड से चावल भरकर एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 7174 को छतरपुर से बाहर ले जाया जा रहा था। इसमें करीब 220 बोरी चावल पीडीएस का भरा हुआ था। कुछ चावल की बोरियां दूसरे स्थान से भरनी थी लेकिन इस ट्रक को नागरिक आपूर्ती के हवाले कुछ लोगों ने करवा दिया। जिससे नागरिक आपूर्ती विभाग के अधिकारियों ने वेयरहाउस में खाली करवाकर और ट्रक को सिविल लाईन थाने में रखवा दिया गया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नागरिक आपूर्ती विभाग ने इस मामले के चावल व्यापारी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि नागरिक आपूर्ती विभाग की टीम ने वेयरहाउस पहुंचकर ट्रक से जप्ट चावल के सेेंपल लिए। और जांच के लिए भेजा। 
पीडीएस के चावल की कालाबाजारी के जिम्मेदार फूड और नान के अधिकारियों को यह आशंका है कि जो चावल जप्त किया गया है वह पीडीएस का है और चावल के फोर्र्टीफाइट होने के पहले की जांच की जा रही हैलेकिन यह जांच भी एक सप्ताह में पूरी नहीं हुई और नागरिक आपूर्ती विभाग के अधिकारी जांच रिपोर्ट आने पर आंगे की कार्यवाही की बात कर रहे हैं। डीएसओ का कहना है कि यदि चावल फोर्र्टीफाइड पाया जाता है तो कारोबारी सहित अन्य के खिलाफ आवश्यक वस्तुअधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। हलांकि जांच टीम ने जो चावल का ट्रक जप्त किया है वह इंदौर का है। ट्रक पकड़े जाने के बाद कार्यवाही के भय से व्यपारी जप्त चावल पर अपना अधिकारी नहीें बता रहे हैं। हलांकि ट्रक  के ड्राइवर चंद्रभान सिंह पिता दलपत कुशवाहा द्वारा चावल की लोडिग़ कराने वाले छतरपुर के व्यापारी गुप्ता का नाम भी बता दिया था
 लेकिन फूड और नॉन के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले मेें व्यापारी गुप्ता को बचाने में लगे हुए हैं और अब डीएसओ का कहना है कि ट्रक मालिक निवासी इंदौर उदयप्रताप सिंह आवश्यक वस्तुअधिनियम के तहत नोटिस भेजा गया है और इन तीन दिन में भी ट्रक मालिक ने चावल व्यापारी के संबंध में जानकारी उपलब्ध नही कराई तो फूड विभाग प्रकरण दर्ज कराएगा। इस पूरे मामलें मेें देखने को यह मिला है कि अधिकारियों और व्यापारियों की सांठगांठ के चलते गरीबों के मुंह का निवाला छीना जा रहा है। आखिर कब तक इस तरह फूड विभाग और नॉन के अधिकारी इस तरह के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालते रहेंगे। वैसे शहर में इन्ही दोनो विभागों की उदाशीनता के चलते ही पीडीएस के चावल की खुलेआम कालाबाजारी चल रही है और इन दोनों विभागों के अधिकारी मुकदर्शक बनकर नजारा देखते रहते हैं


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad