रक्षक ही बने भक्षक: जनता किस से करें न्याय की उम्मीद,वरिष्ठ अधिकारी भी मामले को दबाने में लगे-सूत्र
छतरपुर।समाज सेविका एवं पूर्व भाजपा नेत्री वृद्ध महिला के साथ सिविल लाइन थे में पदस्थ सिपाही ने की बलात्कार की कोशिश।महिला पहुंची थाने।सिपाही ने शराब के नशे में 65 वर्षीय महिला से की बलात्कार की कोशिश।बुजुर्ग महिला से सिपाही ने की बलात्कार की कोशिश।सिविल लाइन थाना में पदस्थ सिपाही धर्मेंद्र सरवरिया।
जो कई वर्षों से सिविल लाइन थाने में जमे हुए हैं।सूत्रों की माने तो बड़े अधिकारी इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं।सिविल लाइन थाने में पहुंचकर महिला ने आवेदन देकर सुनाई आप बीती।किराए से मकान लेने के बहाने गया था आरोपी।
आवेदन के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से कर रही है जांच।सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने कहा कि महिला के द्वारा केवल यह आवेदन दिया की अभद्रता और अपशब्द का प्रयोग हुआ। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि आरक्षक के साथ अन्य लोग भी थे जो शराब के नशे में थे, नशे में धुत आरक्षक ने सभी को भगा दिया था।थाना प्रभारी ने बताया कि आरक्षक इन दिनों छुट्टियों पर है।