बड़ामलहरा। जनपद पंचायत बड़ामलहरा के अध्यक्ष राघव राजा के भाई जानेमन सिंह और उनके पुत्र अनमोल सिंह व एक अन्य ने बीते रोज जनपद सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा के सरकारी आवास में घुसकर न केवल गाली-गलौंच की बल्कि मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। और मोबाइल भी तोड़ दिया। देर रात थान बड़ामलहरा पुलिस ने जनपद सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर जनपद अध्यक्ष राघव राजा के भाई जानेमन सिंह, पुत्र अनमोल सिंह और एक अन्य के विरूद्ध धारा 353, 452 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।बताया जाता है कि तीनों लोग शराब के नशे में थे और जब जनपद सीईओ अपने सरकारी आवास में बैठे थे तभी तीनों लोग शराब के नशे में घुसे और जानेमन सिंह ने जनपद सीईओ सुरेश मिश्रा से यह कहा कि तुम मेरे भाई जनपद अध्यक्ष की बात नहीं मानते हो उनकी बात मानकर काम करो। लेकिन जनपद सीईओ ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया तो जनपद अध्यक्ष राघव राजा का भाई जानेमन और उसका पुत्र अनमोल व एक अन्य गुंडागिर्दी पर उतर आए। जानेमन व उसके पुत्र व एक अन्य द्वारा जनपद सीईओ के सरकारी आवास में घुसकर की गई गुंडागिर्दी की अब चर्चाएं तेजी से होने लगी हैं। इस संबंध मेें जब बड़ामलहरा टीआई जीतेन्द्र वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद अध्यक्ष के भाई जानेमन सिंह, अनमोल सिंह व एक अन्य के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं इस संबंध में जनपद सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा का कहना है कि जानेमन सिंह उनका कोई आगे-पीछे का विवाद नहीं है। सोमवार की रात को वह अपने सरकारी आवास परथे तभी जनपद अध्यक्ष राघव राजा का भाई जानेमन उनका पुत्र अनमोल सिंह और एक अन्य घुसकर आए तथा गाली-गलौंच करते हुए यह कहने लगे की मेरे भाई जनपद अध्यक्ष राघव राजा की बात क्यों नहीं मानते। मोबाइल भी तोड़कर ले गए। तथा यह भी कहा कि कट्टा निकालोंं तो मैं डरकर दूसरे कमरे में घुस गया और अंदर से गेट बंद कर लिया। जब यह लोग चले गए तब कहीं थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरे पक्ष ने भी सीईओ पर मामला दर्ज कराने सौपा ज्ञापन- जानकारी के अनुसार जनपद उपाध्यक्ष दलित वर्ग को लेकर जनपद सीईओ द्वारा उसके साथ किये गए अभद्रता पूर्ण बर्ताव व जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आवेदन एसडीओपी व एसडीएम प्रशांत अग्रवाल को देते हुए जनपद सीईओ पर प्रकरण
कायम करने की मांग की है।