वृद्ध किसान के काम कराने के ऐवज में ली एक हजार की रिश्वत, कलेक्टर ने की निलंबन की कार्रवाई
छतरपुर। जिले से एक अजीब रिश्वत लेने का वीडिय़ों वायरल हुआ है। जिसमें वृद्ध किसान के काम करने के ऐवज में पटवारी एक टपरा में बैठकर रिश्वत ले रहा है। जैसे ही यह रिश्वत लेते हुए पटवारी का वीडिय़ों कलेक्टर संदीप जीआर के पास पहुंचा था। उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है। हालांकि पटवारी के द्वारा किसानों से हर काम के दाम लिए जा रहे थे। जबकि राजनगर तहसील अंतर्गत आने वाले कुरेला हल्का और धमना हल्का में पती पत्नी पदस्थ है। हालांकि कुछ दिनों पहले धमना में पदस्थ पत्नी का तबादला भी हो गया है। लेकिन अभी तक रिलीव नहीं हुई है। वृद्ध किसान से काम करने के ऐवज में खुलेआम एक टपरा में बैठकर पटवारी द्वारा रिश्वत ली गई है। वीडिय़ों वायरल होते ही कलेक्टर संदीप जीआर ने निलंबन की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार राजनगर तहसील अंतर्गत ग्राम कुरेला में पटवारी रामअवतार अहिरवार पदस्थ है। कुरेला के पास ही ग्राम धमना में रामअवतार अहिरवार की पत्नी माया अहिरवार पटवारी पद पर पदस्थ है। इसी को लेकर कुरेला पटवारी रामअवतार अहिरवार द्वारा टोरिया टेक पर बने एक टपरे में वृद्ध किसान से एक हजार रूपए की रिश्वत ली गई थी। रिश्वत लेने का मौजूद लोगों ने वीडिय़ा बना लिया था। आज मंगलवार को जैसे ही कुरेला पटवारी रामअवतार अहिरवार का वीडिय़ों वायरल हुआ वैसे ही तत्काल जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने निलंबन की कार्रवाई कर दी है।