विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

घर में बंधकर बनाकर व्यापारी को किया लहुलुहान, कट्टा सिर पर रखकर छीने 50 हजार


          निष्क्रिय नौगांव पुलिस : अब व्यापारी भी नहीं है सुरक्षित  

आये दिन हो रही घटनाओं से डीआईजी, एसपी की छवि हो रही धमिल, आखिर कब होगा थाने में फेरबदल 


छतरपुर। छतरपुर जिले में नौगांव पुलिस की निष्क्रियता के चलते अब व्यापारी भी सुरक्षित नहीं है। दबंग ने व्यापारी को घर में बंधकर बनाकर बेरहमी से पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया। इतना ही नहीं कट्टा अड़ा कर व्यापारी से  50 हजार रुपये भी छीन लिए, घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, नौगांव थाना क्षेत्र में लूट, मारपीट, हत्या, चोरी की बारदाते बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता में आक्रोष है। इतना ही नहीं नौगांव थाना पुलिस की कार्यशैली के चलते एसपी अगम जैन की छवि धूमिल हो रही है। अब देखना यह है कि जिले के अधिकारी इन घटनाओं को रोकने के लिए आखिर कब तक थाने में फेरबदल करते है।
  नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलहरी में व्यापारी पुष्पेंद्र अनुरागी पिता सुखलाल अनुरागी जो गांव में ही सीमेंट सरिया और  निर्माण का व्यापारी है। ग्राम पंचायत बिलहरी में निर्माण कार्य में सीमेंट सरिया की सप्लाई की जिसकी उधारी मांगने के लिए व्यापारी पुष्पेंद्र ने राघवेंद्र राजपूत को फ ोन किया तो राघवेंद्र ने कहा घर पर आओ पैसा ले, फिर क्या था पुष्पेंद्र अपनी उधारी के पैसे लेने के लिए राघवेंद्र के घर पहुंच गया जहां पर राघवेंद्र ने अपने साथियों के साथ व्यापारी पुष्पेंद्र को बंधकर बनाकर उसकी बेरहमी से मारपीट कर उसे लहु लुहान कर दिया। इतना ही नहीं राघवेंद्र ने कट्टा सिर पर रखकर व्यापारी के 50 हजार रुपये भी छीन लिए। व्यापारी के  सिर में काफ ी गंभीर चोटें आई जिसकी जानकारी लगते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में नौगांव थाने ले गए जहां पर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। व्यापारी की हालत गंभीर होने पर डाक्टर के द्वारा उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा है ग्राम पंचायत में हरिजन पंचायत होने के बावजूद राघवेंद्र दबंगई की दम पर सरपंच प्रतिनिधि बना हुआ है और पूरा सरपंची का काम वहीं देखता है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |