मृतक के पिता ने एक दर्जन लोगों पर लगाए आरोप
नौगांव। नौगांव थाना अंतर्गत आने वाली लुगासी चौकी क्षेत्र के ग्राम धीरजपुर में शनिवार को जमीनी विवाद के चलते एक अधेड़ की नृशंस हत्या कर दी गई। बताया गया है कि आरोपीगण मृतक की जमीन के बगल से निकले नाले से बालू निकाल रहे थे और जब अधेड़ ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। गर्दन में कुल्हाड़ी लगने के कारण मृतक बुरी तरह घायल हो गया था, परिजन उसे घायल अवस्था में पुलिस की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने अपने ही परिवार के एक दर्जन लोगों पर जमीनी विवाद के चलते हत्या के आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूलत: उत्तरप्रदेश के रहने वाले गिरधारी लाल यादव को कई वर्ष पहले उसकी ससुराल नौगांव थाना अंतर्गत आने वाली लुगासी चौकी क्षेत्र के धीरजपुर में सास-ससुर के द्वारा कृषि भूमि दी गई थी। जमीन मिलने के बाद गिरधारी अपने परिवार के साथ धीरजपुर में ही रहने लगा था। गिरधारी को जमीन मिलने से उसकी ससुराल पक्ष के पारिवारिक लोग नाखुश थे और लंबे समय से उनका गिरधारी के साथ विवाद चला आ रहा है।
गिरधारी यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व उसके परिवार
में वैवाहिक समारोह संपन्न हुआ था। शनिवार को घर में विवाह की रस्में चल
रहीं थीं। उसका छोटा पुत्र सुबह से अपने पशुओं को चराने के लिए गांव की
पहाड़ी के पास मौजूद अपने खेतों पर गया था। दोपहर करीब 12 बजे उसका बड़ा
पुत्र शंकर यादव उम्र 55 वर्ष खेतों पर पहुंचा और छोटे भाई को भोजन के लिए
घर भेज दिया। इसी बीच शंकर ने देखा कि जिन लोगों से उसका जमीनी विवाद चल
रहा है वे जमीन के बगल से निकले नाले में से बालू निकाल रहे हैं। शंकर ने
पास जाकर उक्त लोगों को रेत निकालने से रोका तो वाद-विवाद होने लगा।
वाद-विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई और फिर मारपीट के दौरान
आरोपियों में से किसी ने शंकर की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे वह बुरी
तरह घायल होकर वहीं बेहोश हो गया। गिरधारी का कहना है कि घटना के बाद
आरोपियों ने ही घर पर फोन लगाकर सूचना दी और फिर फरार हो गए। जानकारी मिलते
ही घर के सदस्य दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे जहां शंकर खून से लथपथ पड़ा हुआ
था। परिजन तत्काल उसे उठाकर लुगासी चौकी पहुंचे और यहां से तुरंत उसे
नौगांव अस्पताल ले जाया गया लेकिन नौगांव पहुंचने से पहले ही शंकर की मौत
हो गई। शंकर के पिता गिरधारी का आरोप है कि परिवार के बुद्ध सिंह पुत्र
गोविंददास, करन सिंह पुत्र बुद्ध सिंह, जाहर सिंह, महंता यादव, रामलाल यादव
पुत्रगण गोविंददास यादव, विशेष यादव, रोहित यादव पुत्रगण जाहर सिंह यादव,
कल्लू पुत्र महंता यादव, राजू, हल्कांई, देशराज, ब्रजकिशोर यादव पुत्रगण
रामलाल यादव ने जमीनी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
घटना के बाद नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह और लुगासी चौकी प्रभारी बलराम
सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर विवेचना शुरु कर दी है।
परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया जाम-
परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर किया जाम-
परिजनों
ने पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों पर हत्या की एफआईआर करने की मांग की है।
पुलिस द्वारा परिजनों के बताए अनुसार इतने लोगों पर एफआईआर करने से मना
किया दिया जिससे गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस और परिजनों के बीच झूमाझटकी भी हुई है। पुलिस ने पीडि़त परिवार के
कुछ लोगों को थाने में बैठा लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला
दर्ज नहीं किया गया है।
इनका कहना-
नौगांव थाना क्षेत्र में एक घटना
सामने आयी है। पूरी टीम घटना स्थल पर है। संभावना है कि पुरानी रंजिश के
चलते व्यक्ति ने घटना घटित की है। प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर
आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
अगम जैन, एसपी छतरपुर