कलेक्टर ने छतरपुर शहर की बावड़ियों एवं कुंओ का किया औचक निरीक्षण,पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं वर्षा जल के संग्रहण के निर्देश,तालाबों में कचरा नहीं फेंके, इन्हें स्वच्छ रखने के निर्देश
छतरपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले भर में प्राथमिकता से जल गंगा संवर्धन अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बुधवार को कलेक्टर संदीप जी.आर. ने छतरपुर शहर की बावड़ियों, कुंओ तालाबों सहित अन्य जलाशयों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने सीएमओ छरतपुर को जल गंगा संवर्धन अभियान को प्रभावी ढंग से सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के लिए निर्देश दिए। साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग के वर्षा जल के संग्रहण के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा पुराने तालाबों एवं जल संरचनाओं में स्वच्छ जल पहुंचे। साथ ही गंदा पानी को प्रभावी ढंग से जलाशयों में रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तालाबों मे कचरा नहीं फेंके जाने और बेहतर स्वच्छता व्यवस्था रखने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मोटे के महावीर मंदिर स्थित बावड़ी, कुंआ, किशोर सागर तालाब, ऑडिटोरियम के पास बावड़ी आदि जल स्त्रोतों का निरीक्षण किया।