छतरपुर।प्राथमिक सेवा सहकारी समिति डिकौली में हुए भ्रष्टाचार की कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दीप्ति पाण्डेय ने महाप्रबंधक से लिखित शिकायत करते हुए ब्याज माफी योजना की जांच कराने की मांग की है।कहा दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
दीप्ति पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक सेवा सहकारी समिति डिकौली में सरकार की योजना का मनचाहा गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी समिति डिकौली में बिना ऋण वाले किसानों को फर्जी ऋणी बनाया गया, फर्जी तरीके से उनकी राशि को निजी खातों में डाली गई। गरीब किसानों को फर्जी ऋणी बनाकर अधिक ब्याज दरों के साथ उनको एवं सरकार की योजनाओं के पैसों का गलत उपयोग किया गया। दीप्ति पाण्डेय ने डिकौली में हुए भ्रष्टाचार की बारीके से जांच कराते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। उन्होंंने यह भी कहा कि अगर डिकौली में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की अगर बरीके से जांच नहीं हुई तो वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंंगी साथ ही उग्र आंदोलन भी किया जायेगा।