छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाडग़ांव निवासी दिनेश मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर एक आदतन अपराधी द्वारा उसके बेटे के विरुद्ध कोतवाली थाना छतरपुर में झूठा मामला दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया है।
शिकायती आवेदन देने पहुंचे पहाडग़ांव निवासी दिनेश मिश्रा के बड़े पुत्र मयंक मिश्रा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले आदतन अपराधी जन्मेजय बुंदेला से उसके परिवार का पुराना विवाद चल रहा है, जिसका मामला ईशानगर थाना में दर्ज है। इसी मामले में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए जन्मेजय बुंदेला ने मयंक के छोटे भाई शिवाकांत मिश्रा के विरुद्ध 6 मई 2024 को छतरपुर के कोतवाली थाना में मारपीट का झूठा मामला दर्ज करवा दिया है। एसपी को आवेदन देकर मयंक मिश्रा ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और वास्तिवक दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।