Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

मारपीट कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी, माता-पिता एवं बहन को पुलिस ने पकड़ा




छतरपुर। दिनांक 9 जून की रात्रि ग्राम महोई कला में विवाद के दौरान मारपीट की सूचना प्राप्त हुई पीडि़त को उपचार हेतु सामुदायिक चिकित्सालय गौरिहार पहुंचाया गया। घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर साक्षियों के कथन लिए गए। उपचार के दौरान मृतक बद्री प्रसाद अहिरवार की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त होते ही थाना सरवई में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल झा व पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर ही हत्या की घटना में सम्मिलित चारों आरोपी रामहेत अहिरवार, कालीचरण अहिरवार, रानी अहिरवार, सुशीला अहिरवार को गिरफ्तार कर अभीरक्षा में लिया गया।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त रामहेत अहिरवार, रामहेत के पिता कालीचरण, मां रानी व बहन सुशीला द्वारा मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया गया। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद में मृतक बद्री प्रसाद द्वारा बीच बचाव कर दखल करना बताया गया। आवेश में आकर परिवार जनों ने एकत्रित होकर मृतक पर हमला कर दिया। उक्त सभी अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी. उदयवीर सिंह थाना प्रभारी गौरिहार, उनि अतुल कुमार झा थाना प्रभारी सरवई, उनि दीपक यादव थाना प्रभारी गोयरा, सउनि उमेश सिंह, प्रआर राकेश कुमार, शिव स्वरूप त्रिपाठी, महेंद्र भदौरिया, आर सुनील कुमार, अमित राजपूत, राम प्रताप कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा, अतुल मिश्रा, हाफिज खान, रोहित घोषी, आशीष सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad