Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

बच्चे के डूबने के बाद कलेक्टर ने जांच कर दिए कार्रवाई के निर्देश

 


कलेक्टर के निर्देशन में वॉटरलैंड वॉटर पार्क सील, दस्तावेज जब्त

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर रविवार को वॉटरलैंड वॉटर पार्क के स्विमिंग पूल में एक बच्चे की डूबने की शिकायत मिलने पर एसडीएम छतरपुर अखिल राठौर द्वारा वॉटर पार्क को सील किया गया। कलेक्टर श्री जी.आर. ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
खजुराहो झाँसी एन.एच. 39 से 100 मीटर अंदर पर स्थित रामाश्रय होटल के पीछे आरजे वॉटरलैंड वॉटरपार्क  छतरपुर मौजा सौरा के भूमि खसरा नंबर 163 के अंश भाग रकवा 0.189 में संचालित था। सुबह लगभग 9:00 बजे हिमांशु उर्फ़ बाबू रैकवार तनय हरदेव रैकवार निवासी हनुमान टौरिया के पीछे पठापुर स्विमिंग पूल में नहाते समय अचेत हो गया। जिसे बाहर निकालकर साथ आए परिजन द्वारा मिशन अस्पताल एवं जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर उक्त वॉटरपार्क को सील किया गया। इस दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी छतरपुर अखिल राठौर, नायब तहसीलदार सौरा इन्दु गौंड एवं प्रभारी थाना ओरछा रोड राजस्व टीम पुलिस बल मौक़े पर उपस्थित रहे। साथ संबंधित वॉटर पार्क के दस्तावेज समक्ष जब्त किए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad