छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जिले में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृड़ रखने हेतु सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर आम जनमानस में भयमुक्त परिवेश के एहसास हेतु जन संवाद किया जा रहा है। क्षेत्र में होने वाली गैर कानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण व आम जनमानस की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्र के पठापुर रोड में राम जानकी मंदिर के पास पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया।
क्षेत्र की गतिविधियों पर हुई चर्चाजन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों से परिचय के साथ क्षेत्र की गतिविधियों व समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
अवैध शराब, जुआ, सट्टा माफियाओं पर सख्त कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
बुरे कामों से बच्चों को रखे दूर
आज की युवा पीड़ी अवैध कार्यों में संलिप्त होती दिखाई दे रही है। बच्चों को बुरे कामों से रोकना परिवार की जिम्मेदारी है। अगर गली मुहल्ले में कोई भी अवैध गतिविधि होती है, कोई भी गुण्डा बदमाश किसी को परेशान करता है तो इसकी जानकारी थाने में दे। पुलिस अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगी। जनसंवाद का उद्देश्य यही है कि क्षेत्र में माहौल अच्छा बना रहे। रात में भी निकलते समय लोग भयभीत न हों। निगरानी गुंडा बदमाशों एवं आदतन अपराधियों पर निरंतर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आपत्तिजनक पोष्ट की तुरंत करे शिकायत
आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण मनाए, सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक व विवादित पोस्ट ना डाले, यदि कोई डालता है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाने व कार्यालय में दें, स्वयं कोई निर्णय न ले। उनके विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
जनता के सवालों का दिया जबाव
इस दौरान आम जनता के सवाल के जवाब भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए। पुलिस और आप एक दूसरे का सहयोग करें पुलिस आपके साथ है। जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक व उपस्थित पुलिस अधिकारियों के द्वारा संपर्क नंबर भी साझा किये गए। आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सीएसपी अमन मिश्रा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर एवं जनप्रतिनिधि तथा नगर वासी उपस्थित रहे।