लवकुशनगर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के पठा चौकी अंतर्गत पुरा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया 38 वर्सीय प्रेमी ने अपने खेत मे लगे पेड़ पर फांन्सी लगा ली तो वन्ही 45 वर्सीय प्रेमिका का शव प्रेमी के घर पर पड़ा मिला ।
पुरा गांव निवासी अतुल पिता संतोष तिवारी का शव उसी के खेत में पेड़ से फांसी पर टंगा हुआ मिला जिसकी सूचना पता चौकी पुलिस को दी गई पठा चौकी पुलिस ने घटना स्थल में जाकर शव को फांसी से नीचे उतारा और उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब में घर की चाबी कुछ रुपए और एक पत्र लिखा हुआ मिला।
उसमें लिखा था की श्रीमान थाना प्रभारी सेवा में निवेदन है की मलहू बेड़िया ने अपनी पत्नी लल्ला बाई को मेरे पास भेजा है लल्ला बाई
ने बताया कि उसके पति ने कहा है की या तो मेरे नाम जमीन नाम कर दो या फिर मैं तुम्हारे पास ही बनी रहूंऔर मुझे एक दो चांटे भी मारे इसके बाद लल्ला बाई ने मुझे दारु मांगने को कहा कि जाओ तुम दारू लेकर के आओ मैं दारू लेने चला गया जब दारू लेकर के घर पहुंचा तो लल्ला बाई ने मेरे घर पर ही फांसी लगा ली थी मैंने सोचा कि वह अभी जिंदा है तो मैंने उसको फांसी को खोल दिया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी मैं घबरा गया मैंने उसके शव को घसीटते हुए अटारी के अंदर रख दिया और मैं घर का ताला लगाकर दिनभर यहां वहां भटकता रहा मैने किसी से कुछ नहीं बताया फिर मैंने सोचा कि अब मेरा भी जीना बेकार है क्यों ना मैं भी फांसी लगा लूं और मैंने फांसी लगा ली है इसमें मेरे पत्नी पिता भाई किसी का दोष नहीं है इसमें किसी को ना फसाया जाए नीचे अतुल कुमार तिवारी पुरा लिखा हुआ था पत्र मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और अतुल के घर जाकर की देखा तो घर के अंदर अटारी में लल्ला बाई का शव पड़ा हुआ था जो बदबू मार रहा था लल्ला बाई के गले में तौलिया से फांसी का फंदा लगा हुआ था पुलिस ने तुरंत एफएसएल टीम बुलाकर मामले की जांच कराई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुराना प्रेम प्रसंग था-
अतुल तिवारी और लल्ला बाई के बीच पुराना प्रेम प्रसंग था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लल्ला बाई और अतुल तिवारी दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे इनका प्रेम प्रसंग कई वर्षों से चला आ रहा था अतुल की शादी हो चुकी है अतुल के एक लड़की 10 वर्ष और एक लड़का है तो वही प्रेम का लाला भाई की तीन लड़कियां और दो लड़के हैं जिनमें सभी लोगों की शादियां हो चुकी है और लाला भाई नाटी नातिन वाली हो गई थी-
इतना सब होने के बाद भी इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला रहा इसी बीच लाला भाई अतुल से पांच बीघा जमीन मांगने लगी 5 बीघा जमीन मेरे नाम कर दो जमीन को लेकर की दोनों लोगों का कई बार झगड़ा भी हुआ वहीं सूत्रों से जानकारी लगी है की 21जून की की रात्रि लल्ला भाई बाई ग्रामं दिद्वारा से अतुल से मिलने के लिए अतुल के घर पुरा आई और दरवाजे खटखटाने लगी लेकिन अतुल ने दरवाजे नहीं खोले तो लल्ला बाई छत के माध्यम से मकान के अंदर प्रवेश कर अतुल के कमरे पहुंच गई अब कमरे के अंदर अतुल और लल्ला बाई के बीच क्या हुआ यह वह लोग ही बता सकते थे।