Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

तीन दिन मुनादी कराने के बाद की अतिक्रमण हटाने की हुई कार्यवाही


 


 अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

नौगांव। नगर के बाजार में फैले अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित होता ही था साथ में बाजार की रौनक भी समझ नहीं आती थी इस मुददे को लेकर एसपी अगम जैन के जनसंवाद कार्यक्रम मे नगर के बुद्धि जीवो लोगो ने रखा था। आखिरकार प्रशानिक अमला अतिक्रमण के खिलाफ सडक पर उतरा और बाजार सहित कोठी चौराहे तक का अतिक्रमण हटाया गया। कोठी चौराहे से नगर पालिका चौराहे तक कार्यवाही चली।

शनिवार की शाम नगर में बेवजह फैले अतिक्रमण के साथ उन दुकानों के सामने अतिक्रमण खिलाफ कार्यवाही हुई हो अपनी दुकान के बाहर सामान रखकर व्यवसाय कर रहे थे हालंाकि इसमें कुछ गरीब तबके के लोग शामिल थे जो रोजाना कमाकर खा रहे थे उनको प्रशासन ने हद में रहकर व्यवसाय करने की हिदायत दी। कुछ दुकानों के साथ खाने पीने का सामान बेचने वाले का सामान उठाते नजर आये जो सीमा क्षेत्र में बाहर थे आवागमन बाधा डाल रहे थे कुछ व्यवसायी के द्वारा पक्का निर्माण कराकर सामान रखकर व्यवसाय किया जा रहा था जो उनकी दुकान से काफी हद तक बाहर की ओर रखा हुआ था। ऐसा नहीं है यह कार्यवाही अचानक प्रशासन ने की हो बल्कि तीन दिनों से मुनादी करायी जा रही थी कि वह दुकानदार अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले जिनके सामान और माल रखने से रोड तक जाम हो रही है क्योकि सडक़ के दोनो ओर बाजार में आमने सामने के दुकानदार कुछ हद एक दूसरे को देखकर बढ़ते है उसके बाद गा्रहको की गाडिया ओर मोटर साईकिल फिर बाजार में जाम की स्थिति बना देते है।अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही गिरधर लाल मंदिर चौराहे से मैन बाजार तक और मैन बाजार से होते हुये कोठी  चौराहे के समीप हुई। नगर पालिका चौराहे तक चली हालाकि इस दौरान कुछ दुकानदारो ने विरूद्ध जताया लेकिन पुलिस बल साथ होने से वह दबी जुबान से प्रशासन को कोसते नजर आये। कार्यवाही के दौरान एसडीएम विशा माधवानी, तहसीलदार संदीप तिवारी, नायब तहसीलदार, एसडीओपी चंचलेश मरकाम, सीएमओ नीतू सिंह, उपयंत्री आलोक जायसवाल के साथ राजस्व, पुलिस और नपा की टीम मौजूद रही। यह तो बात हुई बाजार से अतिक्रमण हटाने की क्या अतिक्रमण दुबारा नहीं हो रहा है और किसके द्वारा हो रहा है इस पर प्रशासन को नजर रखनी होगी। जिससे नगर सुन्दर और यातायात व्यवस्था दुरस्त रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad