विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

थाना कोतवाली क्षेत्र के नया मोहल्ला फर्नीचर की दुकान में छापामार कार्यवाही कर 5 जुवांरियो को किया गिरफ्तार

 


छतरपुर पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त कार्यवाही,जुंवा के फड़ से 3 दो पहिया वाहन, 5 एंड्राइड मोबाइल फोन, नगद राशि सहित 3 लाख रुपए से अधिक संपत्ति की जप्त

छतरपुर।अगम जैन द्वारा सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त दौरान सघनता से चेकिंग, जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

विगत रात्रि मुख्यालय में रात्रि पर्यवेक्षण अधिकारी एसडीओपी लवकुश नगर  नवीन दुबे के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर से पुलिस टीम रात्रि गस्त हेतु पृथक पृथक स्थानों में रवाना हुई। गस्त के दौरान करीब 1 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नया मोहल्ला अफरोज खान की फर्नीचर की दुकान में लोग पैसे लगाकर जुंवा खेल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी लवकुश नगर  नवीन दुबे एवं पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंचे। नया मोहल्ला में अफरोज खान की फर्नीचर की दुकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुआ के फड़ सहित जुआ खेल रहे आरोपी के पास से कुल 7290 रुपए नगद राशि व ताश के 52 पत्ते बरामद हुवे। साथ ही जुआ के फड़ से प्रयुक्त वाहन 1 हीरो पैशन मोटरसाइकिल, एक्टिवा स्कूटी, माइस्ट्रो स्कूटी 5 एड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। जुआ खेल रहे आरोपी-

1. अफरोज खान,2. शाहिद खान,3. गुलखान खान,4. सैफुद्दीन राइन

5. अरविंद कुमार को अभिरक्षा में लिया गया।

कुल संपत्ति 7290 रुपए, ताश की गड्डी, एक मोटरसाइकिल एवं दो स्कूटी तथा पांच मोबाइल फोन कुल कीमत तीन लाख रुपये से अधिक मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये।  

अभियुक्तो के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तो को धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-

एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला , चीता मोबाइल कोतवाली से प्र आर अरविंद कुशवाहा, आर कपीन्द्र, आशीष,अभय, लवकुशनगर से आरक्षक चंद्रभान की मुख्य भूमिका रही।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |