छतरपुर। नौगांव में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने, टीवी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी बेहसी दरिंदे ने अपने पड़ोस में रहने वाली 2 साल की बच्ची के साथ किया सेक्सुअल असाल्ट, बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी,
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि 3 जून सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग घर पर खाना बना रही थी, बच्ची बाहर खेल रही थी, बगल में किराए से रहने वाला राजा शुक्ला उर्फ हर्षवर्धन आया और बच्ची को गोद में उठाकर अपने कमरे में ले गया, जब काफी देर तक बच्ची नहीं आई और उसके रोने की आवाज आई तो जाकर देखा तो आरोपी राजा शुक्ला उंगली से उसके साथ गलत काम कर रहा था, बच्ची को लेकर घर आ गई, सामाजिक शर्म के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। सुबह बच्ची दर्द के चलते रोती रही, जिसे दिखवाने के लिए अस्पताल ले गए, डॉक्टर ने बच्ची को देखा इसके बाद पुलिस बुला लिया, पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की रिपोर्ट पर आरोपी राजा शुक्ला उर्फ हर्षवर्धन के ऊपर धारा 363, 376(1), 376(एबी) आईपीसी 3/4, 5 एम/6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश में लग गई, बुधवार की देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एसआई नेहा सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है पूंछतांछ जारी है।