ईशानगर। पुलिस थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. महिला तभी से काफी डरी सहमी है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ईशानगर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय एक महिला के साथ युवक ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वारदात को रविवार की दरमियानी रात को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीडि़ता का पति व देवर घर पर मौजूद नहीं था। थाना प्रभारी के के पटेल ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कि फरियादी ने थाना आकर जानकारी दी कि वह ईशानगर में किराये के मकान में रहती है हमारा पति व देवर दरी, चददर बेचकर अपना पेट पालते हैं रात्रि में हमारे पति व देवर कुटीधाम सरकार पचेर में चल रहे कार्यक्रम में दरी, चद्दर बेचने गये थे तभी गांव के युवक ने वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकला. जब पीडि़ता का पति घर वापस लौटा तो पीडि़ता ने उसे आप बीती सुनाई, जिसे सुनकर उसका पति सकते में आ गया. इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे।
पुलिस थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि युवक कमलेश साहू ईशानगर ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे इसके बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। महिला तभी से काफी डरी सहमी है.ईशानगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 450, 506 एससीएसटी एक्ट के बाद रात में घर में घुसपैठ करना या घर में घुसना के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।