नए व पुराने कार्य ठप रुचि नहीं ले रही सरपंच
सीईओ द्वारा भेजे गए नोटिस में साफ कहा गया है कि ग्राम पंचायत की सरपंच रजुलिया पाल द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत पुराने निर्माण कार्य ठप पड़े हैं जिन्हें पूर्ण कराए जाने में वे कोई रुचि नहीं ले रहीं है साथ ही नवीन निर्माण कार्य भी चालू नहीं हो पा रहे हैं। निर्माण कार्यो को शुरू करने के लिए बार बार निर्देशित किया जाता रहा है लेकिन निर्माण कार्यो को प्रारंभ नही किया गया।
खेत तालाब का मामला लंबित
पिछले महीने सरपंच ने सगे भतीजे के नाम मनरेगा योजना से खेत तालाब स्वीकृत कराया और बिना मस्टर जारी किए ही खेत को मशीन के माध्यम से खोद दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर सीईओ ने मस्टर जारी करने पर रोक लगाते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे जिसकी जांच चल रही है। सरपंच को पुराने लंबित कार्यो सहित नए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बार बार निर्देश दिए गए लेकिन उन्होंने कोई रुचि नहीं ली जिसके बाद नोटिस जारी किया गया है। गोविंद सिंह राजावत सीईओ जनपद पंचायत गौरिहार।