नौगांव। साहूकार से ग्रामीण का एक किसान परेशान है। साहूकार पांच साल में पांच लाख रुपए के साठ लाख रुपए या किसान की जमीन मांग रहा है। सब जगह से हार थक कर बैठा किसान ना चाहते हुए भी लोगों को अपनी नम आँखों से अपनी आप बीती बताता हुआ नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम वीरपुरा में रहने वाला 65 वर्षीय मनोहर राय व उसके पुत्र प्रोहित सिंह राय उर्फ ककू ने आरोप लगाया है। कि कोरोनो काल के समय बेटे के ईलाज के लिए उसने नगर में रहने वाले लखन साहू से दो तीन किस्तों में पांच लाख रुपए के लगभग 5 प्रतिशत की दर पर ब्याज पर लिए थे। जिसके उन्होंने अलग अलग स्टाम्प पर दस्तखत भी करवाए और रकम लेने के दो वर्ष बाद ही हमें पता चला की उन्होंने अपने ही परिवार के चार लोगों के नाम लखन साहू, दिलीप साहू, भारती साहू, भरत साहू के नाम से स्टाम्प में अलग अलग राशी भर ली थी और जब वह ब्याज सहित मूल की रकम लौटने गए तब यह पता चला की साहूकार ने उस समय किसान से 5 लाख रुपए के 23 लाख रुपए मांगे उसी समय किसान ने साहूकार के खिलाफ थाना सहित अन्य जगहों पर शिकायती आवेदन भी दिया।
किसान ने बताया कि साहूकार की बहु भारती साहू की सरकार में पहुँच होने के करण उसकी कही भी कोई सुनवाई नही हुई। जिसके करण वह हार थक कर घर बैठ गया। अब साहूकार उससे उस रकम के बदले 60 लाख रुपए मांग रहा है या हमारी जमीन अपने नाम करवाना चाहता है। किसान मनोहर ने बताया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है केवल दस्तखत करता है। बेटे की जान बचाने के लिए साहूकार ने जिस-जिस कागज पर जंहा-जंहा भी दस्तखत करवाए हमने कर दिए। हमारे पास लगभग 6 बीघा जमीन है। जिससे वह घर का गुजर बसर करता है अब वह उल्टा हमारे ऊपर न्यायालय में केस लगाकर मुकदमा लड़ रहे है।
ब्रेकिंग न्यूज़