हरिओम हत्याकांड के खुलासे के दौरान नवागत एसपी अगम जैन ने कहा था विवादित जमीनों का सैटलमेंट करते थे हत्यारे
अब देखा जाए तो जमीन भारती की और हरिओम की हत्या
अगर हत्यारे जमीन का सिटेलमेंट कराते थे तो फिर भारती की जमीन को खाली कराने और हरिओम की हत्या करने की किसने दी थी सुपाड़ी ?
अधिकारी बोले मामले की चल रही जांच, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सभी पर होगी सख्त कार्यवाई
छतरपुर। हरिओम हत्याकांड का मामला, हत्याकांड के खुलासे के दौरान नवागत एसपी अगम जैन ने कहा था विवादित जमीनों का सैटलमेंट करते थे हत्यारे। अब देखा जाए तो जमीन भारती की और हरिओम की हत्या। अगर हत्यारे जमीन का सिटेलमेंट कराते थे तो फिर भारती की जमीन को खाली कराने और हरिओम की हत्या करने की किसने दी थी सुपाड़ी ? किसके कहने पर हुई हरिओम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। यह अभी भी पहेली बनी हुई है। सूत्रों की माने तो हरिओम की हत्या का जाल बिझाने वाले अभी भी खुलेआम घूम रहे। जब जमीन भारती की तो फिर जाल किसका ? होली से अब तक केवल और केवल पुलिस की जांच चल रही है। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हत्या करने वाले, हत्या का षड्यंत रचने वाले व जमीन का सेटलमेंट कराने का हत्यारो को ठेका देने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा,... अब देखना यह है कि इस मामले में कब तक पुलिस कार्यवाही करती है...