छतरपुर। राजस्व से संबंधित समस्त कार्यों एवं सेवाओं के संबंध में शुक्रवार को छतरपुर शहर के ऑडिटोरियम में पटवारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर कॉजोल सिंह, डिप्टी कलेक्टर जीएस पटेल, एसएलआर आदित्य सौनकिया, एसडीएम अखिल राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जीआर ने पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व संबंधित सभी रिकॉर्ड सुदृढ़ रखें और कानूनी रूप से राजस्व संबंधी नियमों की जानकारी रखें। उन्होंने कहा समय निर्धारित कर प्रतिदिन ग्रामों में सेवारूपी भाव के साथ लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा लंबित आधार लिंकिंग और ई-केवायसी को अगले 10 दिवस में अभियान के रूप में कराएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी समस्या है जिसका निराकरण एसडीएम या तहसीलदार स्तर से नहीं हो रहा तो मुझे अवगत कराएं। कलेक्टर श्री जीआर ने निर्देशित करते हुए कहा जो आदेश हो जाते हैं उनका अमल तत्काल हो। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदेशों की कॉपी पटवारियों को त्वरित रूप से भेंजे। उन्होंने कहा अमल के लिए लंबित आदेशों के लिए कैम्प लगाकर निपटाएं। साथ ही पटवारियों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें।
कलेक्टर श्री जीआर ने कहा तहसील में जैसे ही कोई नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन का आवेदन आता है उनकी जानकारी पटवारियों को तत्काल मिले। जिससे निराकरण में जल्दी हो सके। कलेक्टर ने टीएसएम मशीन के संचालन के संबंध में पटवारियों को टेऊनिंग देने के निर्देश दिए। साथ ही सीखने के लिए रिकॉर्डिड वीडियो उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों के नक्शों में सुधार होना है तो एसएलआर के माध्यम से त्वरित रूप से कराएं। कलेक्टर श्री जीआर ने पटवारियों से चर्चा करते हुए राजस्व संबंधित कार्य को सरल ढंग से करने टिप्स भी दिए।
ब्रेकिंग न्यूज़