सिंगल यूज प्लास्टिक पर हुई चालानी कार्यवाही
May 03, 2024
खजुराहो। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद खजुराहो क्षेत्र में आज दिनांक 02 मई 2024 को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिवंध के सम्बंध में विगत् कई दिनो से लोगो को जागरूक किया जा रहा था जिसके सम्बंध आज चालानी कार्यवाही की गई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक में स्ट्रो, थार्मकोल एवं प्लास्टिक के ग्लास, कटोरी, पन्नी आदि की जब्ती की गई एवं कुल 2 हजार की बसूली कार्यवाही भी की गई एवं दुकानदारो को समझाया गया कि अतिक्रमण करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर पुन: चालानी कार्यवाही की जायेगी। नगर परिषद की ओर से सुरेन्द्र खरे, आदित्य सिंह, सत्यम शुक्ला, सुनील चौरासिया, मानसिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित करें।