छतरपुर। गुरूवार सुबह खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। एक कार्यवाही गायत्री मंदिर के पास की गई और दूसरी कार्यवाही सटई रोड में होमगार्ड ऑफिस के पास की गई है। सटई रोड से रेत से भरा ट्रेक्टर जब्त कर सिविल लाइन थाने पहुंचाया जा रहा था लेकिन इस ट्रे्रक्टर को छीनकर ले जाने की घटना की वजह से एक महिला सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। उधर महिला का आरोप है कि ट्रेक्टर घर में रखा था, बच्चे की शादी होनी है जिस वजह से घर में शौचालय बनवाने हेतु रेत मंगवायी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।
खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि सुबह सटई रोड में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ खनिज टीम कार्यवाही करने पहुंची तभी सुनीता तिवारी नाम की महिला खनिज टीम से भिड़ गयी। रेत से भरे ट्रेक्टर को थाने नहीं ले जाने दिया। महिला और उसके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं महिला का कहना है कि रेत से भरा ट्रेक्टर उसके घर में रखा था खनिज टीम जबरन ट्रेक्टर ले जा रही थी। चूंकि घर में विवाह होने की वजह से उसे निर्माण कार्य कराना है इसलिए उसने रेत मंगवायी थी। कुल मिलाकर मामले की जांच की जा रही है।
खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि सुबह सटई रोड में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ खनिज टीम कार्यवाही करने पहुंची तभी सुनीता तिवारी नाम की महिला खनिज टीम से भिड़ गयी। रेत से भरे ट्रेक्टर को थाने नहीं ले जाने दिया। महिला और उसके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं महिला का कहना है कि रेत से भरा ट्रेक्टर उसके घर में रखा था खनिज टीम जबरन ट्रेक्टर ले जा रही थी। चूंकि घर में विवाह होने की वजह से उसे निर्माण कार्य कराना है इसलिए उसने रेत मंगवायी थी। कुल मिलाकर मामले की जांच की जा रही है।