छतरपुर। जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम पतरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया गया है कि पतरा का एक किसान अपने खेत में मौजूद चट्टान को तोडऩे के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल कर रहा था, जो कि उसके हाथों में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में किसान के दोनों हाथों के चीथड़े उड़ गए जबकि उसके पूरे शरीर में घाव हो गए हैं। घायल किसान को उसके परिजन जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। किसान की हालत गंभीर बताया गई है।
ग्राम पतरा निवासी हल्का कुशवाहा ने बताया कि उसका 50 वर्षीय भाई धरमा पुत्र सुदुआ कुशवाहा खेत में मौजूद चट्टान को तोडऩे के लिए डायनामाईट का इस्तेमाल करने वाला था लेकिन उक्त डायनामाईट धरमा के हाथों में ही ब्लास्ट हो गया। घटना के वक्त परिवार का अन्य कोई भी सदस्य खेत पर नहीं था, जिस कारण से धरमा काफी देर तक घायल अवस्था में पड़ा रहा। कुछ समय बाद जब गांव के एक व्यक्ति ने धरमा को पड़ा देखा तब उसके परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन धरमा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सीधे जिला अस्पताल लाए। हल्का कुशवाहा के मुताबिक धरमा के दोनों हाथों के चीथड़े उड़ गए हैं और उसके पूरे शरीर में गंभीर घाव हुए हैं। उसके पास डायनामाईट कहां से आया इस बारे में परिवार के सदस्यों को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल घायल किसान का इलाज किया जा रहा है।