बौद्धिक सत्र में गणित विभाग से प्राध्यापक डॉ. बीएल कुम्हार ने एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन कर सराहना की। संस्कृत विभाग से प्राध्यापक डॉ. आर. पी. अहरवाल ने कहा कि 'मैं नहीं आपÓ से परोपकार की भावना जागृत होती है। आगे उन्होंने स्वयंसेवकों को समझाइश दी कि किस प्रकार भय, क्रोध, आलस मनुष्य को पीछे ले जाते है तथा उद्यम, साहस, धैर्य, शक्ति ,पराक्रम मनुष्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । आगे के डॉ. अहरवाल ने स्वयंसेवकों को बताया कि किस प्रकार अभिवादनशील और नित्य अपने से बड़ों की सेवा करने वाले व्यक्ति की आयु, विद्या, यश, और बल में वृद्धि होती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निकिता यादव, डॉ.आनंद पांडे, डॉ.गुरु ओम मनु एवं डॉ.कमलेश चौरसिया ने स्वयंसेवकों के साथ नवीन विश्वविद्यालय कैंपस का भ्रमण किया एवं पौधों को सींचा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मैं नहीं आप से परोपकार की भावना जागृत होती है- डॉ आरपी
May 02, 2024
बौद्धिक सत्र में गणित विभाग से प्राध्यापक डॉ. बीएल कुम्हार ने एनएसएस स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन कर सराहना की। संस्कृत विभाग से प्राध्यापक डॉ. आर. पी. अहरवाल ने कहा कि 'मैं नहीं आपÓ से परोपकार की भावना जागृत होती है। आगे उन्होंने स्वयंसेवकों को समझाइश दी कि किस प्रकार भय, क्रोध, आलस मनुष्य को पीछे ले जाते है तथा उद्यम, साहस, धैर्य, शक्ति ,पराक्रम मनुष्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । आगे के डॉ. अहरवाल ने स्वयंसेवकों को बताया कि किस प्रकार अभिवादनशील और नित्य अपने से बड़ों की सेवा करने वाले व्यक्ति की आयु, विद्या, यश, और बल में वृद्धि होती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निकिता यादव, डॉ.आनंद पांडे, डॉ.गुरु ओम मनु एवं डॉ.कमलेश चौरसिया ने स्वयंसेवकों के साथ नवीन विश्वविद्यालय कैंपस का भ्रमण किया एवं पौधों को सींचा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया।