वागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह के नाम पर करोड़ों का घोटाला
सामूहिक कन्या विवाह-महायज्ञ के दो तरीके के कार्ड सामने आने के बाद खुला राजबड़ा सवाल : जब वागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने भक्तों से चंदा जोड़कर किया कन्यादान तो फिर महाराष्ट्र की समिति ने 15 करोड़ का चंदा कहां ठिकाने लगाया गयाघोटाला उजागर करबे वाले धाम से जुड़े हिन्दूवादी नेता नितिन उपाध्याय पर उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर महाराष्ट्र समिति के वागेश्वर धाम से जुड़े गुंडों ने की मारपीटआखिर बागेश्वर धाम में कन्या बिबाह में दान करने वाले दानदाताओं का क्यों नहीं कभी कार्ड में छपा नाम
छतरपुर। बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला महाराष्ट्र की गैर रजिस्टर्ड बागेश्वर धाम सेवा समिति महाराष्ट्र ने किया करोड़ों रुपए का घोटाला सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ के दो। तरीके के कार्ड सामने आने के बाद खुला पूरा घोटाले का राज जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने भक्तों से चंदा जोड़कर किया कन्यादान तो फिर महाराष्ट्र की समिति ने 15 करोड रुपए का चंदा कहां ठिकाने लगाया घोटाला उजागर करने वाले धाम से जुड़े हिंदूवादी नेता नितिन उपाध्याय पर उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर महाराष्ट्र समिति के बागेश्वर धाम से जुड़े गुंडो ने की मारपीट कैसे हुआ इतना बड़ा घोटाला जल्दी खुलेगा कन्याओं के विवाह के नाम पर घोटाला करने वाले और प्रॉपर्टी जोड़ने वाले बाबाओ की पूरी गैंग के साथ खुलासा आखिर बागेश्वर धाम में होने वाले कन्या विभाग में छतरपुर के दानदाताओं के कार्ड में क्यों नहीं छपते नाम जल्द ही धर्म की आड़ में पैसा कमाने वाले बाबा के समर्थकों का होगा बे नकाब चेहरा उजागर धाम के आसपास रहने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी धाम के गुर्गों के द्वारा किया जा रहा है प्रताड़ित जल्दी जमीन हड़पने वाले गुण्डो का भी होगा खुलासाछतरपुर।