सट्टा खिलाने बाले 5 आरोपियों गिरफ्तार, 14 लाख की सामग्री जब्त
May 10, 2024
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। शुक्रवार 9 मई को देहात एवं कस्बा भ्रमण के दौरान हाइवे रोड पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुडवारा में कुछ व्यक्ति एक कार में मोबाइल से आईपीएल टीमो पर क्रिकेट मैच का हार जीत का दाव लगाकर अपने अपने मोबाइलो से सट्टा खेल रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम मुडवारा पहुंचे।
मुखबिर के बताये हुये स्थान पर जाकर देखा तो खेत पर खड़ी एक कार में अंदर से लाईट जलती हुयी दिखाई दी। जिसे टार्चो की रोशनी से देखकर घेराबन्दी कर अंदर खोल कर देखा जिसमें बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूँछने पर अपना नाम मनीष साहू पिता स्व.सुदामा साहू उम्र 31 साल निवासी मुसाफिर खाना नौगांव, दिनेश यादव पिता इन्द्रपाल यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम मुडवारा थाना नौगांव, हेमन्त सोनकर पिता दुर्गा प्रसाद सोनकर उम्र 26 साल निवासी ग्राम बिलहरी थाना नौगांव, राजेन्द्र यादव पिता दशरथ यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम मुडवारा, सुनील यादव पिता भागीरथ यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बिलहरी का होना बताया।
सभी की तलाशी लेने पर अपने-अपने मोबाईलों में ऑनलाईन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दाव लगाते पाये गये।
आरोपीगणों के कब्जे से पाँच हजार रुपये नगद, चार नग मोबाइल, एक होन्डा कम्पनी की कार कीमती करीबन 12 लाख, एक मोटर साइकिल सीटी 100 कीमती 50 हजार रुपये, एक पल्सर मोटर साइकिल करीबन 80 हजार रुपये, एक मोटर साइकिल सीडी 100 कीमती करीबन 50 हजार रुपये, एक पैशन प्रो मोटर साइकिल कीमती करीबन 50 हजार रुपये कुल मसरुका 14 लाख 35 हजार रुपये का क्रिकेट टीमों पर हार-जीत का सट्टा खेलते पाये जाने पर से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये। गिरफ्तार पांचो अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तों को धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय नौगांव उपस्थित होने बावत पाबंद किया गया। पकड़े गए सट्टेबाजो में अभियुक्त मनीष के विरुद्ध जुआ एक्ट, दिनेश के विरुद्ध मारपीट संबंधी अपराध एवं राजेंद्र के विरुद्ध जुआ, सट्टा अधिनियम के तहत पूर्व के अपराध पंजीबद्ध हैं। विवेचना कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही में निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, चौकी प्रभारी गर्रौली उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, सउनि सीताराम, प्रआर रामराज सिंह, मनीष त्रिपाठी, देवीदास, आरक्षक मुकेश बिलथरे, जितेन्द्र, वीरेन्द्र सिंह, कमल सिंह, आदित्य सिंह, गजेन्द्र जाट, यादवेन्द्र सिंह, अनिल साह, धीरेंद्र सिंह राजावत की मुख्य भूमिका रही।