पुलिस ने बताया कि नकली सामग्री में ट्रैक्टर यूनो डिस्टेंपर 20 लीटर 10 नग, ट्रैक्टर यूनो डिस्टेंपर 10 लीटर 12 नग, ऐस स्पार्क इमुल्शन 10 लीटर दो नग, ऐस एक्सटीरियर इमुल्शन 20 लीटर 1 नग, ऐस स्पार्क इमुल्शन 20 लीटर 2 नग, अपेक्स डस्टप्रूफ 20 लीटर 1 नग, अपेक्स डस्टप्रूफ 10 लीटर 1 नग, अपेक्स अल्टिमा 20 लीटर 1 नग, ट्रैक्टर एमल्शन 10 लीटर दो नग, ट्रैक्टर स्पार्क एमल्शन 20 लीटर दो नग, ट्रैक्टर स्पार्क इमल्शन 10 लीटर दो नग, अपको लाइट प्रीमियर एनामेल 1 लीटर 4 नग सहित कुल 40 नग भरी बाल्टिया एवं डिब्बे कीमती 1 लाख 20 हज़ार रुपये बरामद कर जप्त किया गया।
यूनिक पेट एवं हार्डवेयर दुकान संचालक विजय पटेल पिता राम सिया पटेल निवासी तहसील के पास कस्बा सरवई के द्वारा किया गया। कृत्य कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत दंडनीय है। अभियुक्त विजय पटेल के विरुद्ध थाना सरवई में कॉपीराइट अधिनियम 1957 की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश होने हेतु पाबंद किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अतुल कुमार झा, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक राम प्रताप कुशवाहा, आरक्षक हफीज खान, आरक्षक रोहित घोषी की भूमिका रही।