स्कूली वाहनों की यातायात प्रभारी ने की चैकिंग, क्षमता से अधिक मिले बच्चे, काटे गए चालान


छतरपुर। हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की सुबह स्कूल वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई। करीब डेढ़ दर्जन स्कूली वाहनों के चालान काटकर स्कूल संचालकों और वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है।
यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत के नेतृत्व में सुबह के वक्त शहर के मुख्य मार्गों पर जा रहे स्कूली वाहनों की जांच की गई। ज्यादातर वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले, जिसके लिए वाहनों के चालान काटकर, चालकों और विद्यालय संचालकों को चेतावनी दी गई। यातायात प्रभारी ने चालकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की जान से खिलवाड़ न करें, वाहन की जितनी क्षमता है उतने ही बच्चों को बैठाएं। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी जागरुक होने की अपील की है। संपूर्ण कार्यवाही में कुल 15 ऑटो और 3 टाटा मैजिक वाहनों के चालान काटे गए।

Comments

Popular posts from this blog

डंडे से मारकर छतरपुर के पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी को साधु ने मंदिर से बाहर निकाला

छतरपुर कलेक्टर को भोपाल मानव अधिकार आयोग ने किया उचित कार्यवाही करने का नोटस जारी

फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम