12 पेटी अवैध शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
April 06, 2024
सरबई। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता एवं शांतिपूर्ण, सुरक्षित परिवेश हेतु समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने वाले, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में थाना सरवई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम ओदी में अपने घर के पास काफी मात्रा में शराब की पेटियों को छुपाए रखे है। मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में सरवई पुलिस ग्राम ओदी पहुंची जहां एक व्यक्ति अपने घर के पास शराब की पेटियां रखे हुए दिखाई दिया, पुलिस को देख पेटियां छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर पकडऩे पर पूछताछ में अपना नाम दीपू पिता शिव गोपाल पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम ओदी थाना सरवई का होना बताया। जिसके कब्जे से कुल 12 पेटियां देशी लाल मसाला सनी कंपनी की मिली। 12 पेटियों में कुल 600 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल, कुल शराब की मात्रा 108 लीटर, कीमती 60000 रुपए आकी गई। अवैध शराब जप्त कर संग्रहक आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाता है, अवैध शराब के संग्रह एवं अन्य तथ्य पर विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक अतुल कुमार झा, थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक दीपक यादव, प्रधान आरक्षक शिव स्वरूप त्रिपाठी, राकेश अहिरवार, बृजेश यादव, आरक्षक सुनील कुम्हार, अमित राजपूत, अतुल मिश्रा, प्रवीण कुशवाहा, रामप्रताप कुशवाहा, संजीव जाटव, रविंद्र परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।