नौगांव। नगर की मेंन सड़क छतरपुर से नौगांव की ओर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिविल अस्पताल के सामने शहर के बीचो बीच निकला बड़ा नाला जिसकी नगर पालिका द्वारा एक वर्ष पहले कई वर्षों बाद नाली की परत को तोड़कर सफाई की गई क्योंकि नाल चौक होने की वजह से सिविल अस्पताल के अंदर पानी भर जाता था। जिसको लेकर की सफाई की गई। 1 वर्ष में आधा सैकड़ा से अधिक लोग हो चुके नाले में गिरने से हद से से का शिकार क्योंकि उत्कृष्ट विद्यालय की जो नगर का एकमात्र विद्यालय है जिसमें लगभग 2000 छात्र अध्यनरत हैं इसके अलावा सिविल अस्पताल जिस नाले के ऊपर लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानें बनी है जिसमें स्टेशनरी मेडिकल लब फोटो कॉपी कर बाजार। के अलावा अन्य दुकानें खुली हुई है हर रोज नाले के आसपास से सैकड़ो लोग गुजरते हैं नल खुला होने की वजह सेजिससे कई बार घटनाएं घट चुकी है ऐसा ही मामला सोमवार को दोपहर 12 बजे हुआ। नगर के एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर बात कर रहे थे कि इस दौरान मोटरसाइकिल नाली में जा गिरी जिसमें वह घायल होते बाल बाल बच्चे नाली की गहराई लगभग 4 से 5 फुट होने की वजह से स्थानीय व्यक्तियों की मदद से उनकी मोटरसाइकिल और उनको नाले से निकल गया। ऐसा ही मामला शुक्रवार को रात्रि में एक दवा लेने वाले युवक सुखराम कुशवाह निवासी लम्होरा अपनी परिजन को दिखाने सिविल अस्पताल आए थे की मेडिकल के बाहर खुली पड़े चेंबर में जा गिरे। इसके अलावा कई बार स्कूली बच्चे भी इस घटना का शिकार हो चुके दुकानदार प्रदीप राजपूत पप्पू कुशवाहा अमरेंद्र शुक्ल जनक सिंह भगवत शरण साहू आदि ने बताया कि नगर पालिका में कई बार आवेदन एवं लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक चैंबर नहीं बंद कराए जिससे हर रोज घटनाएं हो रही हैं। भगवत शरण साहू ने कहा कि चुनाव के बाद हम सभी दुकानदार एक साथ इक_े होकर एसडीएम एवं कलेक्टर के यहां पर शिकायत करेंगे। नगर पालिका में कई बार आवेदन देने के बाद भी नालियों के चेंबर बंद नहीं कराए। अगर यह बंद नहीं कराए जाते हैं तो हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
इनका कहना है-हां इस बात की आज जानकारी लगी है की कोई व्यक्ति खुले पड़े चेंबर में गिर गए हम शीघ्र ही चैंबरों को बंद करेंगे जिससे कभी ऐसी घटना ना हो सके।
अनूप तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष नौगांव