छतरपुर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
छतरपुर।पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता एवं शांतिपूर्ण, सुरक्षित परिवेश हेतु समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने वाले, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पलोठा रोड संत कबीर आश्रम के पास काफी मात्रा में की शराब की पेटियों को झाड़ियां में छुपाए रखे है। मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस पलौठा रोड पहुंची। एक व्यक्ति झाड़ियों से शराब की पेटियां निकालते हुए दिखाई दिया, पुलिस को देख पेटियां छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। घेराबंदी कर पकड़ने पर पूछताछ में अपना नाम अरशद खान उर्फ टीपू करिया उम्र 30 साल निवासी सबनीगर मोहल्ला छतरपुर का होना बताया। झाड़ियों से कुल 7 पेटियां देशी प्लेन शराब लेमन कंपनी की मिली। सात पेटियों में कुल 350 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल, कुल शराब की मात्रा 63 लीटर, कीमती 28000 रुपए आकी गई। अवैध शराब जप्त कर संग्रहक आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाता है, अवैध शराब के संग्रह एवं अन्य तथ्य पर विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, प्रधान आरक्षक दुबेश सोनकर प्रधान आरक्षक पवन सोनी, प्रधान आरक्षक रफीक एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।