छतरपुर। जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा में दबंग व्यक्ति द्वारा होली के त्यौहार पर अनायास गाली-गलौज की जा रही थी और जब एक दलित युवक ने उसे टोका तो दबंग ने अपने साथियों के साथ युवक सहित उसके पूरे परिवार को लाठी-डंडों से पीट दिया। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद दबंग ने थाने जाकर दलित परिवार के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। बुधवार को पीडि़त परिवार ने उक्त आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है।मारपीट के बाद थाने में दर्ज करा दी झूठी रिपोर्ट, एसपी से हुई शिकायत
बरहा निवासी राजेन्द्र पुत्र हल्के अहिरवार उम्र 24 ने बताया कि होली के दिन गांव का रहने वाला गोरेलाल खंगार उसके घर के बाहर बिना कारण के गाली-गलौज कर रहा था। जब राजेन्द्र ने घर में महिलाओं और बच्चों के होने के हवाला देकर उसे गाली देने से रोका तो गोरेलाल नाराज हो गया और उसने अपने कुछ साथियों को बुलाकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरु कर दी। जब राजेन्द्र की मां कला अहिरवार, पिता हल्के अहिरवार सहित परिवार का 13 वर्षीय बालक विकास अहिरवार उसे बचाने पहुंचा तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। राजेन्द्र के मुताबिक मारपीट के दौरान गोरेलाल के पक्ष का एक व्यक्ति स्वयं की लाठी से घायल हो गया था, जिसने थाने जाकर राजेन्द्र और उसके परिवार के विरुद्ध मारपीट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। एसपी को आवेदन देकर राजेन्द्र ने न्याय की गुहार लगाई है।