ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में स्पा सेंटर में घुसकर युवती से मारपीट करने वाले तीन आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीन आरक्षकों मुरैना जिले में पदस्थ बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर में युवती के साथ छेड़छाड़ हुई थी। युवकों ने छेड़छाड़ के बाद की युवती से मारपीट भी की थी।मुरैना जिले में पदस्थ तीन आरक्षकों ने स्पा सेंटर में घुसकर मारपीट की थी। पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत की थी। युवती की शिकायत पर तीनों आरक्षकों पर मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस में तीनों आरक्षको को मुरैना से गिरफ्तार किया है। घटना सिटी सेंटर स्थित तुलसी विहार कॉलोनी की है। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है।