रक्षक बने भक्षक : अधिकारियों की अनदेखी के चलते थानेदार मनमानी पर उतारु
निर्दोष को पहना दी हथकड़ी, 10 घंटे तक थाने में बिठाया
पीडि़त ने एसपी से की शिकायत, अब तक थानेदार पर नहीं हुई कोई कार्यवाही
छतरपुर। कहते है एक मच्छी पूरे तालाब को गंदा कर देती है यहीं कहावत इन दिनों नौगांव थाना में चरित्रार्थ हो रही है। भाजपा सरकार और जिले के अधिकारियों की अनदेखी के चलते थानेदार रक्षक की जगह भक्षक बनकर थाने चला रहे है। भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदार पैसों की चाह में अंधे होकर अपराधी को निर्दोष और निर्दोष को अपराधी बना रहे है। नौगांव थानेदार की कार्यशैली के चलते भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन का नाम धूमिल हो रहा है। बावजूद इसके जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रैंग रही। जिस कारण से थानेदार अपनी मनमानी पर उतारु है। ताजा मामला अभी नौगांव थाने में देखने को मिला जहां पर नौगांव थानेदार ने एक निर्दोष व्यक्ति को करीब 10 घंटे तक हथकड़ी डालकर थाने में बिठाया। बताया जा रहा है कि जिस युवक को नौगांव थानेदार ने थकड़ी लगाकर थाने में बिठाया है उस पर एक भी मामला दर्ज नहीं है। जिसकी शिकायत पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर के निवासी पीडि़त व्यक्ति केतन कुमार छतरपुर एसपी से की है लेकिन बिडमना यह है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अब तक थानेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही इस हथकड़ी कांड के मामले में पुलिस के अधिकारी पर्दा डालने में लगे हुये है। इस मामले में मजे की बात तो यह है कि उत्तरप्रदेश के मऊरानीपुर निवासी केतन कुमार को किसके इसारे पर पुलिस मऊरानीपुर से उठा लाई और किसके इसारे पर बिना एफआईआर दर्ज किए उसे हथकड़ी पहना दी और थानेदार किसके इसारे पर यह सब कर रहे है। इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।