छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर सीएसपी अमन मिश्राएवं ओरछा रोड थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने खुलेआम शराब पीने वालों पर कसा शिकंजा।खुले में शराब के पैक बना रहे शराबियों में पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़।कई शराबियों को पड़कर थाने भेजा कार्यवाही जारी।इस दौरान भारी पुलिस मौजूद था।