विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

एसडीएम ने सड़क का किया निरीक्षण, डामर डालते ही फट रही सड़क देख ठेकेदार को लगाई फटकार

 

गौरिहार। एमपीआरडीसी के ठेकेदार द्वारा गौरिहार से खड्डी की ओर 3 किमी की सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराए जाने की शिकायत जनपद अध्यक्ष तुलसा अनुरागी सहित ग्रामीणों ने नवागत एसडीएम कार्तिक जायसवाल से की थी। शिकायत के बाद एसडीएम ने अमले के सड़क का निरीक्षण किया।
टूट रही सड़क देख ठेकेदार को लगाई फटकार-
निरीक्षण करने पहुँचे एसडीएम ने जब डामर डलते ही फट रही सड़क देखी तो मौके पर मौजूद ठेकेदार को फटकार लगाई व कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के साफ निर्देश दिए। उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि सड़क के किनारों में बिछाए गए डब्ल्यूएमएम के मटेरियल में रोलर नहीं किया गया है। बिना रोलर चलाये ही डामर डालना प्रारंभ कर दिया है जिससे किनारे अभी से फटने लगे हैं। एसडीएम ने ठेकेदार को साफ निर्देश दिए हैं कि सड़क के किनारों की झाडिय़ों को साफ करवाएं इसके साथ ही एक तरफ जब सड़क कम्प्लीट हो इसके बाद ही दूसरी तरफ कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने बेस में अच्छा मटेरियल डालने तथा उसमें मजबूती आने के बाद ही उसमें डामर करें। बता दे कि पिछले 6 महीनों से बेहद धीमी गति और अमानक तरीके से इस 3 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। धीमी गति से हो रहे सड़क निर्माण के कारण क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क में बिना रोलिंग के बिछी गिट्टी के कारण दर्जनों दो पहिया चालक घायल हुए हैं। जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष सहित ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार आकाश नीरज, नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |