Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

जूते चप्पल की माला पहनाकर आधी मुछ व सर के बाल काटे और पेशाब पिलाया..

 


●युवक महिला को भगाकर राजस्थान ले गया था, महिला और युवक को परिजनों ने राजस्थान से पकड़ा और गांव लाकर दी सजा..

●पुलिस के पास नहीं पहुंची शिकायत, पुलिस स्वत संज्ञान लेकर मामले की कर रही है पड़ताल..


उज्जैन।जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की गई, उसके सर के आधे बाल और आधी मूंछ काट दी गई । इतना ही नही जूते चप्पल की माला पहनाकर पेशाब तक पिलाया गया। घटना बड़नगर तहसील के थाना भाट पचलाना के गांव गामड़ी की बताई जा रही है। पीड़ित युवक थाना घट्टिया क्षेत्र के गांव भीलखेड़ी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक का अपने ही समाज की शादीशुदा एक महिला से प्रेम प्रसंग था जिसे लेकर वह राजस्थान चला गया। महिला के परिजनों ने पड़ताल कर युवक और महिला को खोजा इसके बाद गांव ले आए। जहां युवक के गले में जुते चप्पल की माला पहनाकर पिटाई की। इसके बाद उसके सर के आधे बाल और आधी मूंछ भी आदि काट दी गई। फिर युवक को दो तीन बार पेशाब भी पिलाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक से उसके खानदान के बारे में पूछा जा रहा है और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। 


मामले में उज्जैन जिले के ग्रामीण एडिशनल एसपी डॉ नितेश भार्गव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। मामले में पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को खोजा जा रहा है। जल्द प्रकरण दर्ज कर लिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad