छतरपुर।
जिले के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पड़रिया के एक व्यक्ति
ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
पीडि़त का कहना है कि उसने सरपंच द्वारा किए जा रहे अवैध कार्यों की खिलाफ
आवाज उठाई थी, इसलिए सरपंच प्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ उसके घर में
घुसकर हमला किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर युवक ने
कार्यवाही की मांग रखी है।
पीडि़त युवक देवेंद्र पटेल ने बताया कि गांव
के सरपंच प्रतिनिधि देशराज पटेल द्वारा अवैध उत्खनन सहित कई अन्य अवैधानिक
कार्य किया जा रहे हैं, जिनके खिलाफ पिछले दिनों उसने आवाज उठाई थी और जिला
स्तर के अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी बात से नाराज सरपंच प्रतिनिधि
देशराज पटेल ने बीती रात उसके घर पहुंच कर गाली-गलौज की। चूंकि घर के
सदस्यों ने देवेंद्र को बचाने के लिए अंदर के कमरे में बंद कर दिया था,
इसलिए देशराज पटेल उसके साथी वीरेंद्र पटेल, विनोद पटेल आदि ने देवेंद्र की
मां सियारानी पटेल और चाचा शिवदयाल पटेल सहित घर के अन्य सदस्यों के साथ
अभद्रता करते हुए मारपीट की है। पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर देवेंद्र और
उसके परिजनों ने कार्यवाही की मांग रखी है।
सरपंच पति के आतंक से परेशान परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा मारपीट और धमकाने की शिकायत सौंपी
March 11, 2024